सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक डीएम रिची पांडेय ने किया। डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र के बीच बेहतर समन्वय एवं संयुक्त रणनीति की व्यवस्था की गई है। डीएम ने कहा कि पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153(अ) एवं 505 (गैर जमानतीय) के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर क...