अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। बीती 22 जनवरी को नोएडा सेक्टर-127 स्थित पायनियर क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित शाह विलायत कप की ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर अमरोहा फाउंडेशन की ओर से इंजिनियर सुहैल मुर्तजा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज के प्रति निरंतर समर्पित सामाजिक सेवाओं तथा वक्फ बोर्ड से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने संग ईमानदारी से सेवाएं देने के लिए प्रदान किया गया। मौजूद अतिथियों व क्रिकेट प्रेमियों ने उनके कार्यों की सराहना कर इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...