बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। प्रभारी मंत्री-सह-मंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह गौरान्वित होने का क्षण है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभुकों के खाते...