साहिबगंज, जनवरी 21 -- साहिबगंज, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई / प्रयोजन एवं पालन-पोषण, देखभाल अनुमोदन समिति की मासिक बैठक भी हुई। बैठक में डीसी ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, बाल संरक्षण से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण, लाभुकों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने तथा संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को सभी योजनाओं की निगरानी को और मजबूत बनाने तथा फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण करने को कहा। डीसी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा की सभी पेंशन योजनाओं में लंबित मामलों का त्व...