गाजीपुर, दिसम्बर 21 -- भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर स्थित राजस्व ग्राम सेमरा में अम्बेडकर पार्क में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवक संघ जौनपुर विभाग के समरसता और समाजिक सद्भाव प्रमुख अभयनारायण ने किया। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ और समवेत स्वर में भारत माता की आरती की गई। मुख्य वक्ता अभयनारायण ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि समाज में व्याप्त उच्च-नीच, छुआछूत और जाति वर्ग विभेद को समाप्त कर हमें यह समझना चाहिए कि हम सभी भारत माता के पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि संघ की सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में न्याय पंचायतों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें आगामी 25 वर्षों में देश को विकसित और स्वावलंबी बनाने के लिए पांच महत्वपूर्ण परिवर्तनों के संकल्प लेने का संदेश दिया ज...