मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को मुंगेर के आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय में राजद के राष्ट्रीय महासचिव लालू प्रसाद यादव के 78 वां जन्मदिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर एवं जनता परिवार के बीच केक खिलाते हुए मुंह मीठा कर मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल यूवा के जिला अध्यक्ष आसिफ वसीम के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ मुकेश यादव मौजूद थे। गणमान्य अतिथि के तौर पर बिहार प्रदेश राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव, मुंगेर राजद के जिला महासचिव मधुकर यादव, मुंगेर जिला राजद के जिला प्रवक्ता सौरव जयसवाल, जिला महासचिव रवि कुमार यादव एवं समस्त राजद परिवार के अन्य साथी मौजूद थे। दूसरी ओर मुंगेर नगर निगम के उप मेयर खालिद हुसैन ...