देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सिविल लाइन स्थित एक रेस्टोरेंट में हमलोग देवभूमि न्यास के न्यास मंडल की बैठक संत विनोबा महाविद्यालय देवरिया के हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डा. शैलेंद्र राव के नेतृत्व व न्यास के प्रबंध न्यासी सच्चिदा सिंह राना की अध्यक्षता में हुई। इसमें मनुष्यता, मानवता, समाज व राष्ट्र व सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। डा. शैलेंद्र राव ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता में मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं। सामाजिकता की भावना मजबूत करने की जरूरत हैं, जिससे समाज के जरूरतमंदों और निराश्रितों की मदद करने कि लिए समाज के सक्षम लोग आगे आ सके। सच्चिदा सिंह राना ने कहां कि हमलोग मानवता के सेवा संकल्प को लेकर मानव सेवा करने का संकल्प लिया है। समाज के संवेदनशील साथियों के साथ सेवा व्रत...