बक्सर, जनवरी 23 -- पेज चार पर फ्लायर ----- पारंपरिक हेनवा गांव में शुक्रवार को बसंत पंचमी पर हुआ फगुआ गायन स्थानीय गांव के साथ इलाके से काफी संख्या में जुटे थे ग्रामीण फोटो संख्या- 11, कैप्सन- शुक्रवार को हेनवा गांव में बसंत पंचमी के दिन फगुआ गाते ग्रामीण। चक्की, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के हेनवा गांव में शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन पारंपरिक फगुआ का पहला ताल ठोका गया। नगाड़ा, ढोलक, झांझ, ताशा, झाल व नाल की गूंज ने पूरे गांव को फागुन के रंग में रंग दिया। स्थानीय गांव के साथ आस-पड़ोस के गांवों से काफी संख्या में ग्रामीणेां ने इकट्ठा होकर सामूहिक फगुआ गीत गाया। इस दौरान गुलाल लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को होली की अग्रिम बधाई दी। 'रघुबर जी से खेलब होरी' जैसे कई पारंपरिक फाग गाए गए, जिन्हें सुनकर बुजुर्ग भावुक हो उठे। ग्रामीणों ने बताया कि ...