नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए 26 साल की निक्की भाटी को उसी के पति और ससुरावालों ने जिंदा जला दिया। इस झकझोर देने वाली घटना में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच अब निक्की के भाई ने बड़ा दावा किया है। दरअसल इस घटना के सामने आने के बाद से लोगों के जहन में एक ही सवाल है कि निक्की के मायके वालों के सब कुछ पता था तो वह पुलिस के पास क्यों नहीं गए। सबकुछ चुपचाप झेलकर दहेज की मांग पूरी क्यों करते रहे। इसका जवाब अब निक्की भाटी के 28 साल के भाई ने दिया है। उसने कहा कि उसका परिवार सामाजिक बदनामी के डर से सालों से समझौता करता रहा। निक्की के परिवारवालों ने ये भी दावा किया कि निक्की को कई बार घर भी लाया गया था लेकिन हर भाटी परिवार माफी मांगकर उसे वापस ले गया। निक्की के एक और भाई विक्की पायला ने बताया कि निक्की और विपिन भाटी के ब...