जौनपुर, अक्टूबर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सम्पूर्ण क्रान्ति के जनक लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को शहर के एक होटल में मनाई गई। अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। उपस्थित सपाजनों ने लोकनायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय स्थापित करने का संकल्प लिया। विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं। सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं। स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि समाजवादियों को जेपी जयंती पर अन्याय और अत्याचार के खात्मे का प्रण लेने की आवश्यकता ह...