बांका, सितम्बर 20 -- बांका, निज संवाददाता। शुक्रवार को बांका प्रखंड सभागार में पुर्व निर्धारित प्रखंडस्तरीय सामाजिक न्याय समिति की बैठक उपप्रमुख सुमन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर मोहिता सिंह की भी मौजूदगी रही।इस दौरान सामाजिक न्याय समिति के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को सदन में उठाया। जिनके निराकरण का आश्वाशन भी अध्यक्षता कर रहे उपप्रमुख सुमन सिंह द्वारा दिया गया।इस दौरान करमा उत्तरी,तेलिया, दोमुहान उत्तरी, कझिया और भदरार के महादलित टोले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही अड़चन के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे अवगत कराने के लिए बैठक के मौजूद विकास मित्र को जमीनी स्तर पर जाकर सदन में उठाए गए प्रस्ताव और समस्याओं की जांच कर रिपोर्ट प्रतिवे...