सीवान, सितम्बर 6 -- सीवान। शहर से सटे हकाम गांव में आइसा व आरवाईए ने संयुक्त रूप से शहीद जगदेव प्रसाद का 51वां शहादत दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू कुशवाहा व उद्घाटन प्रिन्स पासवान ने किया। प्रिन्स पासवान ने कहा कि 65 फीसदीआरक्षण लागू होने तक सामाजिक न्याय अधूरा है। धर्मेंद्र शाह ने कहा कि सत्ता पर दक्षिणपंथी ताकतों का कब्ज़ा है। ऐसे में जगदेव बाबू के विचार और प्रासंगिक हो जाते हैं।नसभा में प्रो. जितेंद्र वर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सामंतवाद व पूंजीवाद को चुनौती देने वाला जगदेव बाबू का संघर्ष आज भी प्रेरणा है। अंत में सभी ने सामाजिक न्याय, शिक्षा व लोकतंत्र की लड़ाई तेज करने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...