गिरडीह, सितम्बर 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित घाघरा साइंस कॉलेज में बनवासी विकास आश्रम के द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ शनिवार को जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी आदि के बारे में जानकारी देते हुए इसके खिलाफ छात्र - छात्राओं को जागरूक किया गया। कहा गया कि सामाजिक कुरीतियों के कारण आज समाज का माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे में इन कुरीतियों को समाज से मिटाने की हम सभी की जिम्मेदारियां बनती है।‌ कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत पर भी चर्चा की गई। साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबीर कुमार खवास, आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो प्रेम कुमार, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, प्रो वासुदेव महतो, प्रो रंजन कुम...