सुल्तानपुर, अगस्त 24 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल परिसर में सेवार्थम फाउंडेशन के तत्वाधान में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा दस जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कान की मशीन वितरित की गई। आयोजक रत्नेश मिश्र एवं जगदंबा प्रसाद प्रजापति ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य श्रवण बाधित लोगों को सहयोग देकर उन्हें सामान्य जीवन जीने में सहूलियत प्रदान करना था। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरूपुर मुकेश तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन सराहनीय प्रयास कर रहा है, इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और लोगों को नई उम्मीद देते हैं। मौके पर फाउंडेशन से जुड़े जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रकेश मिश्रा, संगठन मंत्री विवेक तिवारी, उत्कर्ष सिंह, लवलेश दुबे, गणपति वर्मा,...