चम्पावत, सितम्बर 16 -- टनकपुर। माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति अब ईको ब्रिक्स, पौध रोपण, स्वच्छता अभियान के अलावा सामाजिक कार्यों मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता व महासचिव बीएल यादव के संचालन मे आयोजित बैठक में चम्पावत जिलें की वर्षगांठ तथा इंजीनियर्स डे पर जनपद को शुभकामनायें दी गयी। बैठक में स्वच्छता अभियान चलाये जाने, वृहद स्तर पर पौधरोपण किये जाने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे पर्यावरण को लेकर जनजागरुकता अभियान चलाये जाने, सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने के प्रस्ताव पास किये गए। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और निर्धन मेधावी बच्चों की शिक्षा कार्यक्रम पर मंथन किया गया। बैठक में पुष्पलता, गीता आर्या, देवकली, महेश कुमार, अमित कुमार आदि मौ...