रांची, दिसम्बर 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्तम कुमार दास के नेतृत्व अनाथ बच्चों के साथ क्रिसमस त्योहार मनाया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों के लिए भोजन और ठंडा से बचने के लिए कंबल का वितरण किया। बच्चों के साथ खेलकूद और मस्ती की। उत्तम दास ने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के साथ समय बिताना और उनके जरूरतों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम के आयोजन में प्रवीण कुमार, बिहारी सिंह, जयपाल सिंह, रमेश साव, सूर्यकांत प्रसाद, बलराम साहू, अरविंद कुमार, कृष्णा कुमार, लक्ष्मण सैनी, सिकंदर बेदिया, गुड्डू सिंह, हीरा राउत, पंकज कुमार, संजीव गोस्वामी आदि ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...