कोडरमा, मई 27 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के संयोजक कार्यालय कोडरमा में सोमवार को संस्थान के रजत जयंती वर्ष समारोह संपन्न होने पर धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संस्थान सचिव मनोज दांगी एवं संचालन निर्भय कुल ने किया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी दीवाकर कुमार उपस्थित हुए। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि सामाजिक काम में आम लोगों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। सहयोग से कोई भी काम बेहतर हो जाता है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुकुल कुमार मोदी और विजय कुमार कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। संस्थान के 25 वर्षों की कार्य को दर्शाने के लिए यात्रा नामक लघु फिल्म दिखायी गई। इसके माध्यम से सभी उपस्थित लोगों को संस्थान के किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म...