जहानाबाद, जनवरी 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन की ओर से रविवार को होटल राजगृह में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रसिद्ध शिक्षक नेता स्वर्गीय ब्रजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने कहा कि बृजनंदन बाबू ने शिक्षकों को एकजुट किया था और उनकी लड़ाई लड़ी थी। उनके संघर्ष के कारण ही शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिलने लगा था। उन्होंने मकर संक्रांति मिलन समारोह के आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया और कहा कि यह फाउंडेशन गैर राजनीतिक है। समाज की नई पीढ़ी के लोग शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए काम करें। समाज में आपसी समन्वय बना रहे। जाति या मजहब के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं हो। कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार ने समारोह में प...