रांची, जनवरी 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सामाजिक सद्भाव और आपसी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को कोंटागेर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न समाज, जाति और वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए आरएसएस के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में व्याप्त छुआछूत, भेदभाव, ऊंच-नीच और जाति-पाति जैसी कुरीतियां सामाजिक एकता में सबसे बड़ी बाधा हैं। इन्हें दूर करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से संघ द्वारा इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आपसी संवाद और समझ बढ़े। साथ बैठकर भोजन कर दिया एकता का संदेश: बैठक के उपरांत सभी उपस्थित लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया, ...