गंगापार, दिसम्बर 22 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को कौंधियारा स्थित जेपी पैलेस निरौंधा परिसर में मंडल स्तरीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता, समरसता और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अजय एवं मेजर हर्ष कुमार ने कहा कि हिंदू समाज की एकता और संस्कार ही सशक्त राष्ट्र की नींव हैं। कार्यक्रम में विभव नाथ भारतीय, जय प्रकाश पांडेय, बृजेश पांडेय, राहुल तिवारी, गोविंद सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...