आरा, दिसम्बर 25 -- -विद्यार्थियों की ओर से की गई सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हुआ आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के महाराजा कॉलेज में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग की ओर से उदवंतनगर प्रखंड के चौराई गांव के मुसहर टोला में विद्यार्थियों की ओर से की गई सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का विमोचन किया गया। कॉलेज के गोल्डन जुबली हॉल में आयोजित समारोह में रिपोर्ट का विमोचन हुआ। उद्घाटन पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, बिहार राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष और बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. हुलेश मांझी, विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भारत भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रो. संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में पिछले दो सालो...