अलीगढ़, जनवरी 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुक्ताकाश मंच पर रविवार को जयभीम फाउंडेशन द्वारा सामाजिक-आर्थिक लीडरशिप कार्यक्रम आयोजित हुआ। मानवता और समाजहित में कार्य करने वाले 100 से अधिक लोगों को सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लीडरशिप सम्मान के तहत गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन को राष्ट्र सशक्तिकरण की बुनियाद बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धम्म प्रवर्तक शीला सिंह ने की। जयभीम फाउंडेशन के निदेशक रोहिताश कुमार विक्की ने कहा कि डॉ. आंबेडकर मानते थे कि जब तक कमजोर वर्गों, दलितों और महिलाओं को व्यवहारिक समानता नहीं मिलेगी, तब तक राष्ट्र निर्माण अधूरा रहेगा। द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयसिंह सुमन ने शिक्षा, संगठन और संघर्ष को सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का मूल मंत्र ब...