चतरा, सितम्बर 17 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय गिद्धौर के भवन में आयोजित दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। शिविर के दौरान कुल 428 लाभुकों के सत्यापन की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण केवल 170 लाभुक ही उपस्थित हो सके। सत्यापन के दौरान 21 लाभुक मृत पाए गए।शिविर में उपस्थित अंकेक्षण दल के सदस्यों में विनय कुमार ठाकुर, अशोक कुमार, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया एवं मुनेश्वर कुमार दांगी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, शेष लाभुकों का सत्यापन वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जल्द ही किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...