नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Samsung अपनी पॉपुलर Galaxy A सीरीज को और दमदार बनाने जा रही है। कंपनी जल्द ही इस लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन Galaxy A17 5G लॉन्च करने वाली है। अब पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने Galaxy A17 5G के सभी वैरिएंट की कीमत लीक कर दी है। इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। Galaxy A17 5G में Super AMOLED डिस्प्ले होगा। खास बात यह है कि Galaxy A1x सीरीज में पहली बार 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ Optical Image Stabilisation (OIS) फीचर दिया जाएगा, जिससे फोटो और वीडियो क्वालिटी और भी बेहतर होगी। Samsung Galaxy A17 5G कीमत (लीक) लीक जानकारी के मुताबिक, भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट निम्नलिखित कीमतों पर उपलब्ध हो सकते हैं: 6GB + 128GB: 18,999 रुपये 8GB + 128GB: 20,499 रुपये 8GB + 256GB: 23,499 रुपये यदि आप बजट में शानदार प्रदर्शन, क...