सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सामटोली पारिस मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, सामरोम पॉल तोपनो, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने संयुक्त रुप से किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रो शीतल एक्का, ओबेद, संजय तिर्की, रोशन पवन, नवीन, जूली लुगून, लीला नाग, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, सुचिता, ऐलिस खलखो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर अतिथियो ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे बच्चे गांव की मिट्टी से निकलकर देश और दुनिया तक अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इस तरह के टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों को मंच देने का काम करते हैं। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खेल सिर्फ़ जीतने-हारने का नाम नहीं है। बल्कि यह समाज में अनुशासन, भाईचारा और ऊर्जा जगाने का माध्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...