रुडकी, सितम्बर 9 -- साबिर फरीदी विकास समिति ने मदरसा मजहरुल उलूम फुरकानिया जमियते उलमा संग मिलकर पंजाब में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री इकट्ठा की। नाजिम मौलाना मौहम्मद मुरसलीन ने कहा कि दुनिया का हर धर्म मनुष्य को मुसीबत के समय में दूसरों के काम आने का संदेश देता है। अगर आज पंजाब को जरूरत है, तो बाकी लोगों को सामने आकर उनकी मदद के काम में भागीदारी करनी चाहिए। साबिर फरीदी समिति के अध्यक्ष रिजवान साबरी ने सभी से यथा संभव मदद देने की अपील की। बताया कि इकट्ठा की गई राहत सामग्री को जल्दी ही पंजाब के लिए रवाना किया जाएगा। इस मौके पर हाफिज समीम अहमद, खजांची मसव्वर साहब, सुल्तानपुर नगर पंचायत के सदस्य वासिद अली, डायरेक्टर सादाब अली, हाजी नसीम, हाजी नफीस, मकसूद हसन, दिलशाद आदि में भी इसमें मदद की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.