अहमदाबाद, जनवरी 3 -- जोधपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस जनवरी में दो दिन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 20492 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस 6 और 10 जनवरी को केवल पोकरण स्टेशन तक ही जाएगी यानी पोकरण से जैसलमेर के बीच यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस 7 और 11 जनवरी को जैसलमेर के बजाय पोकरण स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी।ब्रिज पर काम के कारण लिया गया ब्लॉक मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि साबरमती-जैसलमर एक्सप्रेस छह और 10 जनवरी को आंशिक निरस्त रहेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राईका बाग पैलेस-जैसलमर सेक्शन में जेठा चांदन-थईरात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 170 और जैसलमेर-थईरात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 179 पर इंजीनियरिं...