अहमदाबाद, जनवरी 3 -- जोधपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस जनवरी में दो दिन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 20492 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस 6 और 10 जनवरी को केवल पोकरण स्टेशन तक ही जाएगी यानी पोकरण से जैसलमेर के बीच यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस 7 और 11 जनवरी को जैसलमेर के बजाय पोकरण स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी।ब्रिज पर काम के कारण लिया गया ब्लॉक मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि साबरमती-जैसलमर एक्सप्रेस छह और 10 जनवरी को आंशिक निरस्त रहेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राईका बाग पैलेस-जैसलमर सेक्शन में जेठा चांदन-थईरात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 170 और जैसलमेर-थईरात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 179 पर इंजीनियरिं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.