आजमगढ़, जनवरी 15 -- आजमगढ़। नगर कोतवाली की पुलिस ने मोबाइल हैक कर साइबर ठगी करने का पांच हजार रुपये पीड़ित को वापस कराया है। शहर के पांडेय बजार निवासी युवक का व्हाट्सएप और मोबाइल नंबर हैक कर साइबर ठग ने उसके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। उप निरीक्षक रवि प्रकाश गौतम ने बताया कि पीड़ित का मोबाइल फोन ठीक किया उसके खाते में पांच हजार रुपये वापस कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...