रिषिकेष, सितम्बर 5 -- नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत डेंगू पर रोकथाम के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को वार्डों में गली-नालों की सफाई, कूड़ा-कचरा उठाने के साथ ही कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग की गई। पर्यावरण मित्र और सुपरवाइजरों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया। नगर पालिका परिषद डोईवाला की ओर से बरसात के मौसम में डेंगू मलेरिया बीमारी से निपटने के लिए ईओ एमएल शाह के निर्देश पर सभी वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया। चोक नालियों की सफाई भी की गई। ईओ ने कहा कि पालिका का लक्ष्य डेंगू का पूरी तरह खात्मा करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास पानी न जमने दें और इस मुहिम में सक्रिय सहयोग करें। नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि क्षेत्र में लगातार फॉगिंग और की...