रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर रामगढ़ थाना परिसर में विशेष साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वर्षों से रखी बेकार वस्तुओं को बाहर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। कांडों में जप्त सामानों को भी व्यवस्थित कर थाना परिसर से बाहर सुरक्षित कर दिया गया है। थाना हाजत की मरम्मत और सफाई कर इसे बेहतर बनाया गया है। ताकि गिरफ्तार व्यक्तियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। परिसर में बने पुराने शीशे के कमरे को हटा दिया गया है। वहीं आम लोगों और पुलिसकर्मियों के इंतजार के लिए नया प्रतीक्षालय तेजी से बन रहा है। थाना आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है। जर्जर भवनों का मरम्मतीकरण लगभग पूरा हो गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि पुलिसकर...