लखनऊ, जनवरी 14 -- कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक ने घर के प्रथम तल पर फंदे से लटक कर जान दे दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कृष्णानगर क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी भवर लाल जैन ने बताया कि वह मडियांव सब्जी मंडी में काम करते हैं। परिवार में पत्नी व इकलौता बेटा अजीत जैन (35) घर पर थे। बुधवार सुबह बेटा नाश्ता कर ऊपर के कमरे में चला गया और वहां रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया। मां ने बेटे को फंदे से लटका देख शोर मचाने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अजीत को फंदे से उतार क...