गढ़वा, दिसम्बर 29 -- गढवा, प्रतिनिधि। युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का साप्ताहिक सत्संग का आयोजन चिनिया रोड स्थित गुरु भाई दिलीप कश्यप के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। मौके पर सामूहिक प्रार्थना, सभी धर्म ग्रंथ का पाठ, शंख ध्वनि, बंदे पुरुषोत्तम की जय घोष किया गया। साथ ही भजन कीर्तन और आरती की गई। सत्संग में उपस्थित गुरु भाई रघुवीर प्रसाद कश्यप ने ठाकुर जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सत्संग और उनके बताए मार्ग पर चलने से विश्व का कल्याण होता है। सभी समस्या का समाधान होता है। उन्होंने बताया कि नये साल पर 4 जनवरी को सोहगांव निवासी अशोक प्रसाद के निवास पर मासिक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अमित कश्यप, संत कुमार, सियाराम पांडेय, कन्हैया राम, डॉ रामकुमार अग्रवाल, सुबोध प्रसाद, अशोक प्रसाद उपस्थि...