बिजनौर, दिसम्बर 24 -- शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और मुख्य मार्गों को जाम मुक्त बनाने के लिए बुधवार को नगर पालिका परिषद और राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान काजीपाड़ा और सिविल लाइन क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार में अस्थायी दुकानों को हटवाया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि बिजनौर नगर के काजीपाड़ा और सिविल लाइन क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक बुध बाजार लगता है। यहां सैकड़ों दुकानदार अस्थायी रूप से सड़क किनारे अपनी दुकानें लगाकर कपड़े, जूते और रोजमर्रा का सामान बेचते हैं। अत्यधिक भीड़ और सड़क तक दुकानों के फैलाव के कारण यहाँ अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार को नगर पालिका परिषद के अ...