अमरोहा, दिसम्बर 31 -- जोया, संवाददाता। साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे 60 वर्षीय अहसान को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर घायल अहसान की उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम शव सुपुर्द-ए-खाक किया है। मृतक अहसान मूलरूप से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी थे। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। मंगलवार शाम अहसान डिडौली के साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करने गए थे। शाम को करीब चार बजे वह सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। डिडौली में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में अहसान गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत ह...