बदायूं, सितम्बर 8 -- उघैती। साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने उड़ा ली। उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में साप्ताहिक बाजार लगता है। गांव हरिपुर निवासी पवन पुत्र नरेश गिरि बाजार में खरीदारी करने पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक लॉक लगाकर बाजार में एक स्थान पर खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...