हल्द्वानी, जून 8 -- हल्द्वानी। साथी संगठन ने ठंडी सड़क स्थित झंडा पार्क/शहीद पार्क में रविवा को साप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह योगाभ्यास से हुई, जिसमें नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। आयोजन के संयोजक आनन्द सिंह ठठोला ने बताया कि योग सत्र के पश्चात आगामी सप्ताह में होने वाले जन सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। प्रतिभागियों ने स्वस्थ समाज, स्वच्छ वातावरण और जनहित में निरंतर संवाद की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इसे एक सकारात्मक सामाजिक पहल का स्वरूप दिया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...