बरेली, सितम्बर 13 -- बरेली। बाबा रामदेव की शिष्या साध्वी देवादिति नाथ नगरी में हो रहे एक दिवसीय शिविर में योग सिखाएंगी। वह आसन, प्राणायाम, ध्यान के द्वारा असाध्य रोगों को दूर करने की विधि बताएंगी। यह शिविर 14 सितंबर रविवार को सुबह पांच से सात दो घंटे तक विमल लॉन लाल फाटक पर लगेगा। पतंजलि जिला महिला समिति की सह मीडिया प्रभारी योगिता शर्मा ने दी। योग प्रभारी सीमा सिंह ने अधिक संख्या में लोगों से योग शिविर में पहुंचकर असाध्य रोगों को दूर करने की विधियां सीखकर स्वास्थ लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...