गिरडीह, दिसम्बर 17 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। आत्म शुद्धि व आध्यात्मिक विकास के उद्देश्य से मधुबन स्थित तलेटी तीर्थ में साधु संतों के सानिध्य में आयोजित अट्टम तप पारणा के साथ सम्पन्न हो गया। अट्टम तप के दौरान साधु संतों के सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति भावना में लीन रहे। तीन दिनों तक लगातार देव दर्शन, पूजा, भक्ति व धार्मिक क्रियाएं की गई। ज्ञात रहे कि जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर जी मे धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची है। साधु संतों के सानिध्य में तलेटी तीर्थ मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन मंगलवार को किया गया। अट्टम तप के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु पूजा, भक्ति, देवदर्शन व धार्मिक विधियां में शामिल होकर आध्यात्मिक विकास की राह पर आगे बढ़े। कार्यक्रम के दौरान आत्मशुद्धि के उद्देश्य...