फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- शमसाबाद । ढाईघाट गंगा तट पर माघ मेले की तैयारी शुरू हो गई है। शाहजहांपुर की ओर जहां जिला पंचायत द्वारा मेले की व्यवस्थाएं की जाती हैं, वहीं फर्रुखाबाद की ओर खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर मेले की व्यवस्था कराई जाती है। शमसाबाद की तरफ गंगा तट पर पहुंचे साधु-संतों के लिए न तो आने-जाने का रास्ता बनाया गया और न ही रोशनी व पेयजल की कोई व्यवस्था की गई। इससे साधुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साधू संत व्यवस्थाओं को लेकर नाराज है । साधुओं ने स्वयं अपने ट्रैक्टरों से कच्चे रास्ते बनाए और हैंडपंप लगवाए। साधुओं की परेशानी को देखते हुए कायमगंज की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं समाजसेवी मिथिलेश अग्रवाल आगे आईं। उन्होंने ढाई घाट पर जेसीबी मंगवाकर रास्तों का निर्माण शुरू कराया। रास्ता बनने से साधु-संतों में खुशी क...