दुमका, जनवरी 17 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि।प्रखंड संसाधन केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को साधन सेवी की बैठक बीपीओ शमीम परवेज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ई विद्यावाहिनी में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षक की उपस्थिति, डहार ऐप, यू डायस प्लास, ई कल्याण रजिस्ट्रेशन, नीलम यूजर्स आई डी, जन चेतना केंद्र, ग्राम शिक्षा संग्राम, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, हेल्थ एंड वेल्थनेस लिंक समिट आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में सभी साधन सेवी से रिपोर्ट लिया गया। इस अवसर पर बैठक में गुलसरवर सुल्तान, सोमनाथ सहित अन्य साधन सेवी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...