मिर्जापुर, सितम्बर 18 -- हलिया। विकास खंड के साधन सहकारी समिति सिकटा महुगढ़ साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को एक ट्रक यूरिया खाद पहुंचते ही किसानों का मेला लग गया। एक सप्ताह से समिति पर खाद नहीं होने से किसान परेशान थे। खाद आते ही किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सुबह होते ही हजारों किसान खतौनी और आधार कार्ड लेकर समिति पर डेरा डाल दिए हैं। एक सप्ताह पुर्व समिति पर खाद न होने के कारण किसान गांव निवासी राजेंद्र तिवारी उर्फ टिन्नी महाजन ने बताया कि समिति के अधिकारियों से बात करने पर यह बताया जा रहा है कि खरीफ के खाद का कोटा समाप्त है। अब रबी के सीजन में किसानों को खाद दी जाएगी, जिसको लेकर किसान चिंतित थे। इस समस्या से जुड़ी खबर हिन्दुस्तान अखबार में 11 सितंबर के अंक 4 में प्रकाशित की गई थी। किसानों ने जिलाधिकारी से समितियों पर यूरिया और डीएप...