देहरादून, जुलाई 13 -- रजिस्ट्रार कॉपरेटिव से राज्य कर्मियों की तरह पेंशन देने पर मांगा ब्यौरा साधन सचिव परिषद की ओर से पेंशन की लंबे समय से उठाई जा रही है मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। सेवानिवृत्त पैक्स कैडर सचिव कल्याण परिषद की राज्य कर्मियों की तरह पेंशन सुविधा देने की मांग पर शासन ने रजिस्ट्रार कॉपरेटिव से रिपोर्ट मांगी है। परिषद ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज पेंशन सुनिश्चित कराने की मांग की थी। परिषद लगातार कैडर सचिवों को सहकारिता विभाग और राज्य कर्मियों की तरह पेंशन की सुविधा देने की मांग को लेकर दबाव बनाए हुए है। अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत की ओर से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत अन्य मंचों पर इस मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। शासन ने रजिस्ट्रार कॉपरेटिव को कैडर सचिवों की मांग पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्...