हाथरस, जुलाई 7 -- फोटो- 49-50 सादाबाद में निकला मोहर्रम का जुलूस सादाबाद। मोहर्रम के पर्व पर हजरत इमाम हुसैन की याद में रविवार को मोर्हरम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में सादाबाद नगर में जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफी संख्या में ताजिए, अलम, छड़ शामिल थे। जुलुस के दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे। जुलूस नगर के विनोबा नगर चौराहे से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड, जवाहर बाजार सुभाष गली, सिनेमा हाल के आगे होता हुआ देर शाम कर्बला में पहुंचा। जहां पर ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। जुलूस के दौरान एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जुलूस को सुरक्षा पूर्वक गंतव्य तक पहुंचाया गया। जुलूस के दौरान मुस्लिम बस्तियों में काफी रौनक नजर आई। मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी शफीकुद्दीन, उपाध्...