हाथरस, सितम्बर 16 -- सादाबाद। श्री रामलीला समिति के बैनरतले सादाबाद नगर में श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन 17 सिंतबर से चार अक्तूबर तक किया जाएगा। शुभारंभ नगर के रामलीला मैदान में 17 सितंबर को भगवान गणेश के पूजन के साथ किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ रमणरेतीधाम के संत स्वरूपानंद महाराज व संत गोविंदानंद महाराज करेंगे। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के अध्यक्ष गिरधारी कौशिक ने बताया कि 18 सितंबर को शिव पार्वती विवाह, नारद मोह लीला का आयोजन होगा। 19 सिंतबर को श्री राम रावण जन्म, ताड़का वध, 20 सितंबर को अहिल्या उद्धार, गौरी पूजन, धनुषयज्ञ, 21 सितंबर को भगवान श्री राम की बारात की भव्य शोभायात्रा, जनकपुरी महोत्सव, 22 सितंबर को कैकयी कोप भवन व श्री राम वनवास लीला, 23 सितंबर को श्री राम जानकी लक्ष्मण वन गमन यात्रा नगर भ्रमण लीला, 24 सित...