हाथरस, सितम्बर 16 -- सादाबाद|सादाबाद इंटर कॉलेज मैं सोमवार को आज प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए भव्य रूप से सम्मान किया गया। विद्यालय के इन छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन सभी मेधावियों को पूर्व में श्री दाऊजी मेला पंडाल, हाथरस में आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में भी सम्मानित किया जा चुका है।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा इन छात्रों को विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के लिए प्रेरणादायक है, और अन्य विद्यार्थियों को भी आगामी परीक्षाओं में उत...