बांका, जनवरी 24 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले के बांका लकड़िकोला मुख्य मार्ग पर सादपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान मतडीहा गांव निवासी स्वर्गीय जयराम यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बालू लदे एक ट्रैक्टर के असंतुलित होने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिसमें संतोष कुमार की बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार मंजीरा से बालरपुर की ओर जेसीबी चलाने जा रहा था। वह पेशे से जेसीबी चालक था और इसी कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सादपुर मोड़ के समीप अचानक सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि संतोष ...