लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- मितौली, संवाददाता। कस्बे के दक्षिण मोहल्ला में चेहल्लुम सादगी के साथ मनाया गया। देर शाम ताजियों को जामा मस्जिद के पास से अकीदत व एतराम के साथ कर्बला के लिए ले जाया गया। कर्बला पहुंच कर ताजियों को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया। ताजियों को कर्बला ले जाने से पहले मजलिस का आयोजन किया गया। पहली मजलिस में ईरान से आए मौलाना सैयद नवाजिश इमाम आब्दी ने किताब किया। उन्होंने इमाम हुसैन व कर्बला की जंग के बारे लोगो को बताया। सुबह की मजलिस को लखनऊ से आए सैयद अब्बास नासिर सईद अबाक़ाती ने ख़िताब किया। उन्होंने इमाम हुसैन की शहादत का बयान किया। इसके अलाव हरदोई से आए सयैद रौशन अली नजफी ने भी खिताब किया। वहीं जुलूस में अंजुमन ए अब्बासी औरंगाबाद खीरी, अंजुमन अब्बासिया महमूदपुर और अंजुमन हैदरी सरैया ने जमकर मातम किया। जुलूस के ...