चाईबासा, जुलाई 7 -- चाईबासा, संवाददाता। इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का मातमी दसवीं जुलूस रविवार को सादगी के साथ निकला गया। जुलूस शाम 5:00 बजे सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के तत्वावधान में उर्दू लाइब्रेरी के पास से निकल गया,जो मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए यशोदा चौक होते हुए शहीद पार्क पहुंचा। यहां जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने लाठी, डंडा, भला, तलवार और विभिन्न प्रकार के औजारों से कर्तव्य दिखाया। रात 8 बजे शहीद पार्क से जुलूस वापस उसी मार्ग से होते हुए बड़ी बाजार डाउन पहुंचा। यहां भी खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया। जुलूस में खिलाड़ी पार्टी के अलावा दुलदुल, रॉकेट आपरेशन सिन्दुर की झांकी, ताजिया, निशाना और ताशा पार्टी शामिल थे। जुलूस में शामिल लोगों ने या हुसैन या हुसैन के नारे लगा रहे थे। जुलूस में मस्जिद मुहल्...