जमुई, जनवरी 25 -- जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जनता दल यूनाइटेड के तत्वधान में शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। जमुई के महावीर वाटिका में आयोजित जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशलेंद्र कुमार और झाझा के विधायक दामोदर रावत मौजूद थे। जननायक कर्पूरी ठाकुर के 102वीं जयंती समारोह की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने किया जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल ने किया। सांसद श्री कुमार ने मौके पर कहा कि कर्पूरी जी सादगी की मिशाल थे। उनके द्वारा किए गए जनहित कार्य बिहार के लिए एक मिशाल बना। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित झाझा के विधायक दामोदर रावत ने कहा कि कर्पूरी जी के आदर्शों को अमल करके ही बिहार का विकास संभव हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर विकास की नई गाथा ल...