बिजनौर, अक्टूबर 3 -- नजीबाबाद। डीएमआर फार्मेसी कॉलेज में गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाई गई। इस मौके पर दोनो महापुरुषो को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। गुरुवार को डीएमआर फार्मेसी कॉलेज में गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाई गई। प्रबन्धक आरकेसागर ने बताया की गाँधी जी अंहिसा वादी थे और सदा सत्य का साथ दिया और आजीवन अंहिसा के प्रति जागरूक करते रहे। कॉलेज की प्राचार्या काजोल ने कॉलेज में स्वछता अभियान चलाते हुए कहा कि गाँधी जी ने हमे स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। कॉलेज का समस्त स्टॉफ अमरीश कुमार, राहिला अन्सारी, पुखराज सिहं, अकुश कुमार, शेखर कुमार मालवा एवं ताहर सिंह और विद्यार्थी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...